सर्दियों में त्वचा की देखभाल कैसे करें | How to Take Care of Skin in Winter |

मानवीय शरीर प्रकृति द्वारा दिया गया एक बहुत ही कीमती उपहार है | यह शरीर मौसम के अनुरूप अपने आप को ढाल लेता है | सर्दी, गर्मी  व बरसात या कैसा भी मौसम हो यह शरीर अपने आपको उसी अनुरूप ढाल लेता है | हर मौसम के हिसाब से शरीर अपना तालमेल बना लेता है | यह शरीर मानव को प्रकृति द्वारा प्रदान की गई बहुमूल्य संपत्ति है और अपने शरीर का ख्याल रखना हर मनुष्य का कर्तव्य है |

सर्दियों में त्वचा की देखभाल कैसे करें | How to Take Care of Skin in Winter
How to Take Care of Skin in Winter

आजकल की बदलते समय में त्वचा संबंधी रोग बढ़ते जा रहे हैं | त्वचा शरीर पर मौजूद सबसे नाजुक अंगों में से एक है,  जो कि शरीर की सुंदरता से भी जुड़ी होती है | यह हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसे हर प्रकार के मौसम को झेलना पड़ता है | आज के इस लेख में हम सर्दियों में त्वचा की देखभाल कैसे करें व त्वचा सम्बन्धी होने वाले रोगों  के कारण व उनके उपचार के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे |

त्वचा के रोगों के होने का कारण | Causes of Skin Problems
Causes of Skin Problems

मानव द्वारा किए गए क्रियाकलापों औद्योगीकरण व वाहनों के धुएं, फसलों की कटाई व जलाना, पृथ्वी पर ग्लोबर वॉर्मिंन्ग के प्रभाव व्ध धरती के ऊपर भेजी जा रही अल्ट्रावॉयलेट किरणों की वजह से आज मनुष्य को कई प्रकार के त्वचा संबंधी रोगों का सामना करना पड़ता है | साथ ही साथ कई प्रकार के सौंदर्य प्रसाधन जैसे कि कॉस्मेटिक पदार्थों का ज्यादा इस्तेमाल करना साबुन, तेल आदि की वजह से भी त्वचा पर कई प्रकार की एलर्जी व रोग हो जाते हैं जैसे कि  दाद, खाज,  खुजली,  एक्ने व पिंपल आदि  | इन प्रसाधनों का अधिक इस्तेमाल करने से त्वचा सम्बन्धी रोग बड़ जाते हैं इसलिए इन्हे ध्यान से इस्तेमाल करना चाहिए | फिल्म इंडस्ट्री में भी आपने देखा ही होगा किस प्रकार अभिनेत्रियां तरह-तरह के सौंदर्य प्रसाधन की एडवर्टाइजमेंट करती हैं उन्हें इस्तेमाल करती हैं लेकिन देर से उन्हें प्रसाधनों की नकारात्मक प्रक्रिया का सामना भी करना पड़ता है क्योंकि इन सौंदर्य प्रसाधनों में कई प्रकार के नुकसानदायक केमिकल इस्तेमाल होते हैं जो कि त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं जिनके परिणाम एक लंबे समय में सामने आते हैं |

त्वचा संबंधी विभिन्न प्रकार के रोग

त्वचा संबंधी कुछ आम बीमारियां होती हैं जो कि लगभग सभी को हो जाती हैं जैसे कि त्वचा का कैंसर, मुहासे होना, मस्से होना, पिंपल की समस्या , दाद होना, फंगल इन्फेक्शन होना, त्वचा पर दाने व घमौरियां, कुष्ठ रोग, सफेद दाग, फुलवारी इत्यादि |

त्वचा संबंधी रोगों का उपचार | Remedy for skin Treatment |
Remedy for skin Treatment

त्वचा के रोगों से बचने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने रहन-सहन व खानपान पर ध्यान देना होगा जैसे कि यदि आपको धूप से एलर्जी होती है तो आप छाता ले कर अपने काम पर जाया करें, दूसरा हम जो भी खाते हैं उसका सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है इसलिए आपको अपने खानपान में भी जरूरी बदलाव लाने की जरूरत है | इसके अलावा क्रीम लोशन साबुन तेल इत्यादि का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक व जांच पड़ताल के साथ ही करना चाहिए |

आधुनिक युग में जहां लोगों को सुंदर दिखना बहुत अच्छा लगता है वह अच्छा दिखने के लिए कई प्रकार के सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल करते हैं | लेकिन कुछ समय के बाद इन प्रसाधनों के इस्तेमाल की वजह से कैंसर, खारिश, दाद खाज व खुजली जैसी समस्याएं सामने आ जाती हैं परिणाम स्वरुप इन रोगों का उचित निदान निवारण करना बहुत जरूरी है | सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली कंपनियां अपने उत्पादों को बनाने के लिए कई प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल करती हैं जो कि त्वचा के लिए और भी अधिक नुकसानदायक होते हैं | यहां पर यह जानना निहायत जरूरी हो जाता है कि आप अपने लिए जो भी सौंदर्य प्रसाधन इस्तेमाल करते हैं आप पूरी जागरूकता व अपनी त्वचा को ध्यान में रखकर ही उन्हें बाजार से खरीदें और इस्तेमाल करें | इन प्रश्नों के इस्तेमाल के लिए आप में ही जागरूकता होना बहुत आवश्यक है |

सार

प्रिय पाठकों इस लेख में हमने जाना की मानवीय त्वचा के ऊपर होने वाले रोगों व उनके निदान के बारे में | आशा करता हूं यहां दिए गए त्वचा संबंधी रोगों का कारण व उपचार आपको अच्छे लगे होंगे | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने संबंधियों को शेयर भी कर सकते हैं इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद |

Leave a Comment